गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘ वन महोत्सव ’

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

13 जुलाई 2024

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार  को पर्यावरण संरक्षण के प्रति बड़े उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ ‘वन महोत्सव’ मनाया गया। इस अवसर के अंतर्गत विद्यालय में भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ‘पेड़ों के महत्व और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना’ था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से की गई जिसमें विचारोत्तेजक विचार, भाषण, नुक्कड़ नाटक, वन संरक्षण संबंधी नृत्य तथा समूह कविता वाचन सहित विभिन्न गतिविधियाँ भी इस प्रार्थना सभा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहीं।

साथ ही कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए ‘पर्यावरण पर आधारित’ अंतर्सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा तीसरी के नौनिहाल भी एक सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए इस विशेष प्रार्थना सभा में अपना योगदान देने के लिए आगे आए और उन्होंने भी इस अवसर पर ‘पर्यावरण संरक्षण’ संबंधी जागरूकता प्रदान करने वाला एक नुक्कड़ नाटक सभाजनों के समक्ष प्रस्तुत किया। पर्यावरण संबंधी इस संवेदनशील मुद्दे पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समीति के सदस्यों, अभिभावक -शिक्षक संघ (पी.टी.ए.) के अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

 

 

 

 

 

इस प्रभावशाली एवं जानकारीपूर्ण सत्र के बाद, स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रबंधन कमेटी,प्रधानाचार्या,अध्यापकगण तथा विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्र में 100 से अधिक पौधों का रोपन किया गया । इस पहल में विद्यालय प्रबंधक चेयरमैन सुनील गर्ग,  दिनेश गर्ग, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा, पी.टी.ए. के अध्यक्ष और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

अभिभावक शिक्षक संघ के प्रधान नारायण सिंह ठाकुर ने ऐसे सार्थक कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के प्रयासों की सराहना की जो पर्यावरणीय प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी पर जोर देता है। सभा को संबोधित करते हुए, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें स्थायी रूप से पेड़ लगाना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यालय में तथा आस – पास लगाए पौधों की देखभाल करना विद्यालय के सभी सदस्यों की ज़िम्मेदारी है तथा इसके लिए उन्होंने सबके सहयोग की कामना की ।

Share the news