नालागढ़ से परवाणु तक दिखा बावा हरदीप की जीत का जश्न

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 जुलाई 2024

Nalagarh Assembly Seat Celebration of Baba Hardeep victory was seen from Nalagarh to Parwanoo

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह की जीत का खुमार नालागढ़ से परवाणू तक देखने को मिला। नालागढ़ में ही नहीं परवाणू में भी लोगों में जीत की खुशी झलकी। परवाणू क्षेत्र के लोगों ने मतगणना शुरू होने के साथ ही नालागढ़ में अपने संपर्क बनाए रखे और समय-समय की अपडेट लेते रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही गर्मी के बीच मैदान में डटे रहे। दूसरे दौर के बाद बावा हरदीप सिंह की लीड़ आने पर ही पटाखे चलाने शुरू हो गए।

कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान और खुशी का टिकाना कई सवालों के जवाब दे रहा था। मतगणना के अंतिम दौर तक नालागढ़ में कांग्रेस के झंडे के साथ कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जैसे ही मतगणना पूर्ण हुई और जीत का बिगुल बजाया वैसे ही कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जश्र मनाना शुरू कर दिया। विजय जुलूस निकाला और पटाखे फोड़े। बता दें कि कामकाज के सिलसिले के चलते बावा हरदीप सिंह परवाणू क्षेत्र में आते हैं। यहां पर भी लोगों से स्नेह है। वहीं, अब वह नालागढ़ क्षेत्र के विधायक बन गए हैं। इसे लेकर नालागढ़ के साथ-साथ परवाणू के लोगों में भी खुशी झलक रही है।

Share the news