रोगियों को प्रताड़ित कर रही है प्रदेश सरकार : कंवर प्यार सिंह

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

31 जुलाई 2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कंवर प्यार सिंह ने बताया की प्रदेश सरकार रोगियों को  पूर्व में सरकारों द्वारा दी गई राहत हिमकेयर जैसी योजना को रोगियों से छीन कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि जहां सरकार को पूर्व में मिली सुविधाओं में आगे बढ़ते हुए उन्हें और सुविधा प्रदान करना चाहिए था उल्टा प्रदेश की सरकार मिल रही सुविधाओं को भी छीनने का काम अस्पतालों में हिमकेयर सुविधा बंद करने से कर रही है प्रदेश सरकार समाज के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विभागों  में जिस तरह के तुगलकी फैसला ले रही है उससे ऐसा लगता है की प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को परेशान करने का मन बना लिया है
जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश की पूर्व सरकार ने आयुष्मान योजना से वंचित व्यक्तियों को हिमकेयर के अधीन लाकर उन्हें इलाज के लिए एक बड़े सहारे का काम किया था मगर इस सरकार की कार्यशैली से लगता है कि फैसला करते हुए उन्होंने रोगियों की बिल्कुल भी परवाह ना करते हुए उनकी परेशानी बढ़ाने का काम किया है गरीब एवं मध्यम वर्ग के लाखों रोगी इस योजना का लाभ लेकर राहत महसूस कर रहे थे अब सरकार ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है बीमारी की हालत में सरकार से सहायता बंद होने से जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करें और रोगियों को मिल रही सुविधा को अभिलंब जारी रखें ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने सरकार से यह भी निवेदन किया कि शिमला के आईजीएमसी में यूरोलॉजी के विभाग को बंद करना अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए एक और परेशानी वाला फैसला है सरकार को चाहिए कि  आईजीएमसी में विभाग को इस तरह बिल्कुल बंद ना करें वहां भी रोगियों को यह सुविधा मिलती रहनी चाहिए। यूरोलॉजी के पूरे विभाग को ही बंद कर देना उचित निर्णय नहीं है यह रोगियों और तिमारदारों को परेशानी देने वाला कदम है ।
Share the news