रिटायर्ड को पुन: रोजगारी, युवाओं के साथ धोखा : तिलक

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 अगस्त 2024

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा हिमाचल में में युवाओं को नौकरी एक सपना बन कर रह गई है। युवाओं से किए गए वादे, मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसे है।युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो उनके सभी आलाकमान नेताओं ने एक स्वर में युवाओं को आश्वासन दिया था कि एक साल में एक लाख नौकरी और 5 साल में 5 लाख नौकरी देंगे। पर हिमाचल में नौकरी का पटारा बंद का बंद ही रह गया। तिलक ने कहा कि अब तो यह नौबत आ गई है कि युवाओं को नौकरी तो क्या युवाओं को आत्मनिर्भर बनने से भी रोका जा रहा हैं। हिमाचल में केंद्र की सभी योजनाओं को और पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की युवा कल्याणकारी योजनाओं को खंडित किया जा रहा है, योजनाओं का नाम बदलना और उन योजनाओं के मानकों को बदलना आम प्रचलन हो गया है।

उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने युवा विरोधी होने का नया रिकॉर्ड बना दिया है, नई नीति के हिसाब से अब हिमाचल प्रदेश में रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर नौकरी दी जाएगी। अगर ऐसा लगातार होता है तो प्रदेश की युवा शक्ति कहां जाएंगी, इस सरकार में युवाओं को केवल धोखा ही मिला है। नौकरी के नाम पर पूरे प्रदेश में युवाओं के साथ मज़ाक हो रहा है, पूर्व में हुई परीक्षाओं के भी रिजल्ट सरकार द्वारा नहीं निकले जा रहे। युवा अपने हितों का इंतेज़ार कर रहा है पर सरकार बंद कमरों में अपने मित्रों को लाभ पहुंचने में लगी है। हिमाचल में बेरोजगारी दर प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है पर सरकार को फर्क नहीं पड़ रहा है। आज भी एक रिटायर्ड सरकार कर्मचारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति मिली है, इससे पहले भी ऐसे 2 कर्मचारी है जिन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति मिल चुकी है। अब कितने और कर्मचारी सरकार में फिर नियुक्त होंगे वो तो समय ही जाने पर युवा तो अपनी नौकरी की आस में ही रह जाएगा।

Share the news