मंडी जिला के सभी शिक्षण संस्थान दो अगस्त को रहेंगे बंद-डीसी मंडी

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

1 अगस्त 2024

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी जिला में 2 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेशोें में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने 1 और 2 अगस्त मंडी जिला में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और जिले भर में कई सड़कों पर लगातार भूस्खलन की सूचनाएं भी मिल रही हैं।

इन परिस्थितियों में स्कूल और कॉलेज के बच्चों, स्टॉफं की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है। आवाजाही को प्रतिंबंधित करने के लिए शिक्षण संस्थानों को 2 अगस्त को एक दिन के लिए बंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा का मामला है, अतः इन संस्थानों के प्रमुख आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

Share the news