चायल होटल एसोसिएशन ने रोपे 150 पौधे

#खबर अभी अभी चायल ब्यूरो*

2 अगस्त 2024

 

 

 

 

 

चायल होटल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देवदार बान व मलूक के लगभग 150 पौधे रोपे गए यह कार्यक्रम हर वर्ष चायल होटल एसोसिएशन द्वारा किया जाता है जिससे की अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सके इसी उपलक्ष्य पर आज चायल होटल एसोसिएशन ने यह कार्यक्रम किया

यह कार्यक्रम वन विभाग के साथ मिलकर किया गया इस मौके पर चाइल्ड परिक्षेत्र के खड़ीवन जंगल में वरिष्ठ नागरिक कृष्ण दत्त वर्मा विजय शर्मा खंड अधिकारी वन विभाग व वनरक्षक संजीव कुमार तथा होटल के सहयोगी भूपराम खेमराम शर्मा निकिता कुमारी रमेश विकास सिद्धार्थ नीतिश व एकांत रिट्रीट रिजॉर्ट के सहयोगीयो ने भाग लिया।

Share the news