12 अगस्त तक मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने का आग्रह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 अगस्त 2024

नगर निगम सोलन के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने नगर निगम सोलन के सभी वार्डों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि 12 अगस्त, 2024 तक मतदाता सूचियों में पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन की मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करवाने अथवा अन्य दावों एवं आपत्तियों के लिए 12 अगस्त, 2024 तक प्रपत्र 04, 05 एवं 06 का उपयोग किया जा सकता है। अजय यादव ने कहा कि सभी दावे एवं आपत्तियां संशोधन प्राधिकरण, तहसीलदार सोलन को प्रेषित की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि दावे एवं आपत्तियां संशोधन प्राधिकरण के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने एजेंट के माध्यम से या डाक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती हैं।

सभी दावे एवं आपत्तियां 12 अगस्त, 2024 तक तहसीलदार सोलन के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर लिया गया है। यह प्रारूप प्रकाशन हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के अनुरूप किया गया है। मतदाता सूचियां अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, नगर निगम सोलन तथा तहसीलदार सोलन के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का निरीक्षण कार्यालय समय में किया जा सकता है।

Share the news