जल शक्ति विभाग उपलब्ध करवा रहा साफ पानी

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

9 अगस्त 2024

अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति मंडल मंडी राज कुमार सैणी ने बताया कि जल शक्ति विभाग आवश्यक मानकों के आधार पर लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह पीने के लिए इसी पानी का प्रयोग करें। इसके साथ ही जलजनित रोगों से बचाव के लिए उन्होंने सभी पेयजल उपभोक्ताओं, धार्मिक स्थलों की देखरेख करने वालांे, कार्यालयों के प्रभारियों, शिक्षण संस्थानों के मुखियों, होटल, ढाबा तथा टीस्टाल मालिकों से आग्रह किया कि वे पेयजल भण्डारण टंकियों की सफाई समयानुसार करना सुनिश्चित करें तथा पेयजल भण्डारणो को ढक कर रखें।
पेयजल भण्डारणों के आसपास सफाई बनाये रखें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पेयजल स्त्रोतों में गाद की मात्रा बढ़ने के कारण  जल जनित बीमारियों के फैलने की सम्भावना वढ़ जाती है। इसलिए पीने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे जल का ही प्रयोग करें। इससे जल जनित रोगों से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में जल जनित बीमारी के लक्षण पाये जाते है तो इसकी सूचना तुरंत सहायक अभियन्ता जल शक्ति उप मण्डल एक मंडी 01905 222173,  सहायक अभियन्ता जल शक्ति उप मण्डल साईगलु 01905 260895 तथा सहायक अभियन्ता उपमण्डल पनारसा 01905299126 दूरभाष नम्बरों पर दें। 

 

Share the news