
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो *
16अगस्त 2024
कोलकाता में हुए दुष्कर्म पर NSUI इकाई महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को धरना प्रेदर्शन किया गया। NSUI के विद्यार्थियों ने डाॅक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के प्रति
आक्रोश व्यक्त किया। NSUI के अध्यक्ष विशाल सरस्वती सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग की
NSUI ने बंगाल सरकार से अपराधिओं को पकड़ने और उन्हें सकत से सकत सजा की मांग की। NSUI ने कहा की यदि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा नही मिली
तो यह धरना पेर्देर्शन और अधिक बड़े लेवल पर होगा। इस मौके पर विशाल सरस्वती, रिधु दता, रितिक सिंह, रितिक झामटा, रमन, रितिक शर्मा, शिवांक, ऋृतिक चौहान, मौजूद रहे।





