
#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो
16 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को हमीरपुर के दोसड़का स्थित पुलिस ग्राउंड में राज्य स्तरीय संपत्ति अधिकार प्रमाण पत्र वितरण एवं स्वामित्व योजना जन समर्पण समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबंधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं को लेकर अध्ययन करने का अनुरोध किया गया है, ताकि आने वाले समय में इस तरह की आपदा से वैज्ञानिक तरीके से निपटा जा सके। कहा कि स्वामित्व योजना से प्रदेश के लोगों को बहुत बड़ा अधिकारी मिलने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने संपत्ति अधिकार प्रमाणपत्र भी वितरित किए। इस दौरान कैप्टन रंजीत राणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।





