क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 19 सितम्बर को

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

29 अगस्त 2024

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 19 सितम्बर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में सुबह 10 बजे निर्धारित की गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मंडी नरेन्द्र ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के सभी वाहन मालिक/व्यक्ति अपने आवेदन पत्र अपेक्षित दस्तावेजों सहित 6 सितम्बर तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर दें, इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर बैठक में विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने अपने आवेदन पत्र कार्यालय में लंबित मामलों से संबंधित पहले ही जमा करवाए हैं, उनको पुनः आवेदन पत्र देने की जरूरत नहीं है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यह भी सूचित किया है कि बस परमिट व अन्य परमिटों के स्थानांतरण से संबंधित मामलों में क्रेता व विक्रेता का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष हाजिर होना अनिवार्य है। उन्होंने नए प्रकाशित स्टेज कैरिज बस परमिटों के आवेदकों को सूचित किया है कि वह 19 सितंबर, 2024 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल हों। उन्होंने बताया कि बैठक में नए प्रकाशित स्टेज कैरिज बस परमिटों के लिए ड्रॉ-ऑफ-लॉट्स के दौरान आवेदक या उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति यदि उपस्थित नहीं होता है तो भी उसका आवेदन ड्रॉ-ऑफ-लॉट्स में शामिल किया जाएगा।

Share the news