
#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*
31 अगस्त 2024
जिला मुख्यालय नाहन में विजिलैंस की टीम ने राज्य वन निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार वर्मा ने शिकायतकर्ता वन निगम के एक ठेकेदार से 67 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने की एवज में 2 प्रतिशत कमीशन की डिमांड की थी। इसके साथ ही बिलों को पास न करने की धमकी भी दी।
ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलैंस नाहन से की। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी डिवीजनल मैनेजर की मांग के अनुसार उसे 50000 रुपए की पहली किस्त दी तो विजिलैंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोचा लिया। उधर, स्टेट विजिलैंस की एसपी अंजुमन आरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को 50000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।


