
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
2 सितंबर 2024

हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों का लंबित डीए और एरियर दो माह के भीतर जारी करने की मांग उठाई है। रविवार को शिमला में हुई महासंघ की आम सभा में इस बाबत प्रस्ताव पास किया गया। आमसभा में सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ को समर्थन का एलान किया गया और मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के साथ बातचीत की अपील की गई। संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सचिवालय कर्मियों के साथ खड़े रहने की घोषणा की। सरकार और कर्मचारियों के बीच गतिरोध खत्म करने की पहल करने की मांग उठाई। आयोजन में प्रदेश के 50 कर्मचारी संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया
आम सभा की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने की। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा बोर्डों, निगमों, नगर निगम, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। आम सभा में नरेश शर्मा, आशा कुमार, रविंदर शर्मा, राज कुमार शर्मा, अरुण गुलेरिया, केपी शर्मा, बलदेव ठाकुर, समर चौहान, तिलक नायक, मनोज शर्मा, डीपी शर्मा, कुलदीप अत्री, एनपीएसईए के 9 जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, सुनील जरयाल, राजिंदर कुमार, अशोक कुमार, राकेश धीमान, विरेंद्र जिंटू सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।





