
#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*
23 सितंबर 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अगर घुसपैठिए रोहिंग्या अतिक्रमण कर रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनके कारण कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कानून व्यवस्था चरमरा रही है, स्थानीय लोगों के अधिकार भी जीने जा रहे हैं व बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। अगर कोई अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश में रह रहा है, तो उनकी पहचान होनी चाहिए।
सरकार कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने अफसोस प्रकट किया कि ऐसी आवाज उठाने वालों पर पानी की बौछारें फेंक कर उनका दमन किया जा रहा है, लेकिन उनके हक छीनने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मुफ्त बिजली योजना बंद कर दी गई है, पानी के पैसे लिए जा रहे है, सरकार के पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं है और आज सरकार पर कर्ज 75 हजार करोड़ है।





