
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 सितंबर 2024
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओ के कान में टैग लगाए गए थे जिससे कि यदि कोई व्यक्ति पशुओं को सड़क पर छोड़ता है तो उसकी जांच हो सके लेकिन सोलन जिले में स्थित सलोगडा पंचायत में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक अज्ञात वाहन ने एक बैल और बच्ची को टक्कर मार दी वहीं इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और बैल और बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें नही बचाया जा सका। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की टीम मे दोनों बेजुबान जानवरो को दफनाया गया
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इन बेजुबानों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है कि उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा सके वही केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं के कानों पर लगाए गए टैग पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि उनके कानों में कोई भी टैग नहीं थे जिससे कि उनकी पहचान की जा सके। इस मौके पर गौ रक्षा प्रमुख मनोज(राजू ),हरजीत ,मोहित, जसपाल मौजूद रहे। इस विषय पर जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर डॉ विवेक लंबा ने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है की अज्ञात वाहन पशुओं को टक्कर मार देते है तो हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर पशुओं को प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है।





