पंजाब में फिर दागदार हुई खाकी: पांच हजार रुपये रिश्वत लेता एएसआई गिरफ्तार, आरोपी चला रहा था हनी ट्रैप नेटवर्क

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

25 सितंबर 2024

पंजाब पुलिस का घूसखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी एएसआई राज कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। पंजाब में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है। पंजाब पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) 5 हजार रुपये रिश्वत लेता गिरफ्तार हुआ है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हनी ट्रैप नेटवर्क का धंधा चलाने का भी आरोप लगे हैं। आरोपी एएसआई राज कुमार तरनतारन पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर तैनात है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत तरनतारन जिले के गांव मुरादपुर निवासी राज करन ने दी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि एएसआई ने उसका मोबाइल फोन वापस करने और शिकायतकर्ता के करीबी साथी को फर्जी एनडीपीएस केस से बचाने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। मंगलवार को आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Share the news