यूरो किड्स प्ले स्कूल में “टेबल- मैनर्स” पर वर्कशॉप का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

27 सितंबर 2024

यूरो किड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में ” टेबल- मैनर्स ” पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चो ने उत्साह से बढ़‌चढ़ कर भाग लिया। जिसके तहत आज सभी बच्चों को डाइ‌निंग टेबल में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के बारे में जानकारी दी गई।

 

स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन से बच्चों को समाज में एक अच्छे व सभ्य नागरिक बनने में सहायता मिलती है और आत्म विश्वास भी आता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों का अनुशासन और मनोबल भी बढ़ता है उन्होने बताया कि यूरो किड्‌स में इस तरह के आयोजन होते रहते है जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे भी होते रहेंगे।

Share the news