
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
28 सितंबर 2024
खंड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर की अध्यक्षता में कोठी पंचायत के एसवीएन विद्यालय वडोरघाटी से स्वच्छता जागरूकता अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में एसवीएन विद्यालय वडोर घाटी तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।विद्यालय की प्रातः कालिन सभा में बीडीओ तन्मय कंवर ने सभी छात्र छात्राओं विद्यालय अध्यापकों को पर्यावरण बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना जरूरी हैं जिसमे पूरे समाज का सहयोग अति आवश्यक है। इसी लिए यह जागरूकता अभियान शुरू किया गया है तथा स्कूलों के माध्यम से इस अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे बच्चे पर्यावरण बारे जागरूक होकर अपना व समाज का व्यक्तित्व विकास कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभा सकते है ।
उन्होनें सभी बच्चो से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों से वेस्ट प्लास्टिक, जिसमे प्लास्टिक रेपर ,प्लास्टिक बोतले आदि थैलों में भरकर विद्यालय में लाकर डस्टविन मे इक्कठा करें जिसे हर हफ्ते यहां से पंचायत प्रशासन कुलेक्ट करेगा। बीडीओ कुनिहार तन्मय कंवर ने बच्चो व विद्यालय स्टाफ के साथ स्वयं अपने हाथों से विद्यालय के पास सड़क किनारे से कूड़ा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। पंचायत द्वारा विद्यालय में एक डिस्टविन भी स्थापित किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग व प्रधानाचार्य सागरिका बक्शी ने बीडीओ कुनिहार व अन्य लोगों का विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर कोठी पंचायत प्रधान बलविंदर कौर,उप प्रधान प्रीतम,दीपक चौधरी,विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ,प्रधानाचार्य सागरिका बक्शी आदि मौजूद रहे।





