
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 सितंबर 2024
मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में मुरारी लाल गुप्ता की पुण्यतिथि मनाई गई इस उपलक्ष्य पर कॉलेज में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई कॉलेज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता के अनुसार यह कॉलेज उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर रखा है इसलिए उनकी पुण्यतिथि में कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा सभी विद्यार्थियों को स्पेशल भोजन भी वितरित किया गया।
कॉलेज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता के अनुसार उनके पिताजी का सपना था कि समाज में अच्छा काम करने के लिए कोई इस तरह का कार्य किया जाए जिससे कि समाज में उनका एक अच्छा नाम हो और सामाजिक कार्य भी हो सके! इस उपलक्ष पर काॅलेज निदेशक अंकित गुप्ता, निमित्त गुप्ता, कालेज प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह ने भी खेलकूद प्रतियोगिता का आनंद लिया काॅलेज प्रधानाचार्य के अनुसार नर्सिंग कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद कॉलेज की छात्राएं देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रही है





