पिता ने नौ साल की बेटी का गला दबाया, ससुर ने दामाद को हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

30 सितंबर 2024

पंजाब के संगरूर में एक पिता ने अपनी नौ साल की मासूम बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं दूसरे मामले में ससुर ने तेजधार हथियार से अपने दामाद को मौत के घाट उतार दिया। पंजाब में रिश्तों का कत्ल हुआ है या यूं कहें कि रिश्तों का खून हुआ है। पंजाब के संगरूर में अलग-अलग दो दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई हैं। यहां एक कलयुगी पिता ने मासूम बेटी का गला दबाकर उसे मार दिया। आरोपी सौतेला पिता है, जिसने अपनी 9 साल की बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, जबकि दूसरी घटना में लव मैरिज से नाराज चल रहे ससुर ने अपने दामाद को मौत के घाट उतार दिया।

संगरूर सिविल अस्पातल में शिवम कालोनी निवासी नेहा ने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले दूसरी शादी संदीप गोयल के साथ की थी। उसकी एक नौ वर्षीय बच्ची मानवी भी उनके साथ ही रहती थी। लेकिन संदीप मानवी को पसंद नहीं करता था। मानवी रोजाना शाम को स्केटिंग की प्रैक्टिस करने जाती थी। मां ही अपनी बेटी को खुद लेकर आती थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से संदीप ही मानवी को प्रैक्टिस से लेकर आ रहा था।  शुक्रवार की शाम को जब वह घर नहीं लौटे तो उसने फोन करके पूछा तो संदीप ने बताया कि मानवी को लेकर वह बाजार जा रहा है।

Share the news