मंड़ी में शारदीय नवरात्रे के दौरान मां के दर्शनों के लिए लगा भक्तों का तांता

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

7 अक्तूबर 2024

सदर विधानसभा क्षेत्र के तुंगल के सेहली कीप्रसिद्ध देवी माता बगलामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्रे के दौरान मां के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है और दूर दराज से भक्त अपने कष्टों का निवारण हेतु मां के दरबार में सैंकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं। माता बगलामुखी के पुजारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि माता का दस महापीठो में आठवें स्थान की देवी मानी गई है और माता को कलयुग में चमत्कारी व प्रभावशाली देवी बताया गया है।

उन्होंने कहा कि माता के मंदिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामाना लेकर जाता है माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती है। उन्होंने बताया कि भजन कीर्तन मंडली द्वारा मंदिर में मां की महिमा की गुणगान भी किया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि इन नौ दिनों की अवधि में मां दुर्गा का धरती पर आगमन होता है और वह अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं। इस अवधि में अष्टमी और नवमी तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है।

Share the news