
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
7 अक्तूबर 2024
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में एक दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक सुशील शर्मा ने किया।इस जिला स्तरीय कला उत्सव में मंडी जिला के पांच जोन से 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जोकि संगीत गायन,नाटक,नृत्य,दृश्य कला, प्रारंभिक कहानी, गायन,पेंटिग टेलीग्राफी, कार्ड मेकिंग और रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाएंगे।
वहीं उप शिक्षा निदेशक सुशील शर्मा ने बताया कि मंडी जिला शिक्षण एवम प्रशिक्षण स्थान में जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती संस्कृति को बचाना है।उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगें उनका चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।उन्होंने आज प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी





