
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
10 अक्तूबर 2024
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में विश्व व्यापी कथा वाचक आचार्य हरी महाराज का विद्यालय पधारने पर शानदार स्वागत किया गया जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विश्व व्यापी कथा वाचक आचार्य हरी महाराज का विद्यालय में सभी बच्चों और अध्यापकों ने स्कूल बैंड व् फूल मालाओं के साथ भाव स्वागत किया। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने महाराज व उनके साथ आये अन्य आचार्य देवीचंद शर्मा, आचार्य भारत भूषण व आचार्य का स्वागत व अभिनन्दन किया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बच्चो ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना पेश की उसके उपरान्त विद्यालय अध्यक्ष , मुख्याध्य्पिका ने आचार्य हरी महाराज को शौल व भेंट देकर सम्मानित किया।
साथ ही विद्यालय अध्यक्ष व विद्यालय प्रधानाचार्य ने अन्य आचार्य गण को भी भेंट देकर सम्मानित किया विद्यालय अध्यक्ष ने आचार्य हरी महाराज का कीमती समय निकाल कर विद्यालय में पधारने व बच्चो के मार्ग दर्शन करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया उसके उपरान्त आचार्य हरी महाराज ने मन्त्रों उच्चराण कर सभी बच्चों को गुरु और शिष्य की महिमा के बारे में ज्ञान दिया उन्होंने बताया की किस तरह गुरुवों की कड़ी मेहनत द्वारा दिए गये ज्ञान के महत्व के बारे में भी उपदेश दिया। आचार्य हरी महाराज ने अपने मुखारविंद से भजन गया जिसमे सभी नन्हे मुन्हे बच्चे झूम उठे विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की आचार्य हरी महाराज का विद्यालय में आने से सभी अध्यापकों और बच्चों में ख़ुशी की लहर है। अंत में शिवानी शर्मा ने आचार्य हरी महाराज का इस विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।





