मंडी शहर के स्कौडी चौक से बस स्टॉप को हटाने के बाद प्रशासन ने दो नए बस स्टॉप किए निर्धारित

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

14 अक्तूबर 2024

मंडी शहर के स्कौडी चौक से बस स्टॉप को हटाने के बाद प्रशासन ने सवारियों को बस में बैठने वह उतारने के लिए दो बस स्टॉप नए निर्धारित कर दिए हैं पहले रिवालसर वह कोटली की और जाने आने वाली बसो के लिए स्कौडी चौक ही बस स्टॉप था लेकिन अब जेल रोड स्थित सिनेमा चौक पर सवारीयों को उतारा व स्कूल बाजार में सवारियों को बस में बैठाया जाएगा।

प्रशासन द्वारा पिछले एक हफ्ते से बस स्टॉप को ट्रायल बेस पर चलाए जा रहा था वही अब नियमित तौर पर बसो के लिए यही बस स्टॉप रहेंगे एसपी मंडी सागर चंद्र ने भी स्वयं मौके पर पहुंचकर इन बस स्टॉप की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने बताया कि बस स्टॉप के लिए शहर के महामृत्युंजय चौक व सेरी मंच पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है स्कोडी चौक के आसपास भी दोनों और 100 – 100 मीटर के दायरे मे इन बस स्टॉप को बदला गया है

Share the news