
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
20 अक्तूबर 2024
मंडी-नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों के वार्डों के हरेक घर में पहचान के लिए नाम पट्टिकाएं और हाउस नंबर अंकित किए जाएंगे। यह फैसला नगर निगम मंडी की साधारण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने की। जिसमें निर्णय लिए गए कि निगम के क्षेत्र मेंं सम्मिलित नए क्षेत्रों व जिनके वार्ड का नाम बदला गया है, के सभी घरों में नंबर प्लेट लगाई जाएगी ताकि मौजूदा वार्ड सीमांकन के अनुसार घरों/मकानों को सूचिबद्व किया जा सके। साथ ही कूड़ा एकत्रित करने हेतु घरों का सर्वेसक्षण आगंनबाड़ी वर्करों के माध्यम से करवाया जाएगा। इंदिरा प्यारी बहन योजना के तहत साधारण बैठक में प्रस्ताव हेतु निगम कार्यालय 443 पात्र लाभार्थियों की सूची जिला कल्याण अधिकारी विभाग को भेजी गई। वहीं मौजूदा गृहकर की दरों को भी अन्य निगम क्षेत्रों की तर्ज पर तर्कसंगत करने पर चर्चा की गई।
वहीं पड्डल में प्रस्तावित इन्डोर सटेडियम पर चर्चा करते हुए पार्षदों ने बहुमत से इसका समर्थन किया तथा 3 पार्षदों द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया। प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए समर्थन करने वाले पार्षदों का तर्क नगर के खिलाडिय़ों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने का समर्थन किया गया। इसी प्रकार दूसरी तरफ कई पार्षदों द्वारा पड्डल ग्राउंड का अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल की जरूरत की पैरवी की गई। साथ ही नगर के बीचों बीच एक खाली मैदान की आवश्यकता किसी भी आपदा को निपटने हेतु दर्ज करवाई गई। अन्य विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करते हुए विभिन्न वार्डों में पार्क निर्माण, सुरक्षा दिवारों, रास्ता मुरम्म्त आदि का कार्य स्वीकृत किए गए। सदन के माध्यम से जिन लोगों की भूमि एन.जी.टी. के दायरे मे आती है उनको गृहनिर्माण व भूमि विक्रय करने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है इस बारे सरकार से अनुरोध किया गया है कि ऐसे लोगों की भूमि पूर्ण रूप से अधिकृत कर ली जाए या अन्यर्त उनको अन्य भूमि बदले में दे दी जाए ऐसे लोगों के पास भूमि होते हुए भी उसका उपयोग नही कर पाते। सभी डार्क स्पॉट खत्म करने के उदेश्य से सोलर लाईट लगाने की स्वीकृत की गई। आपदा की स्थित को निपटने के लिए हर वार्ड में सिविल डिफैंस वालैन्टियर बनाए जाएंगें ।इस अवसर पर उपहापौर माधूरी कपूर, सहित सभी पार्षद भी उपस्थित रहे।





