#लोगो से गुलजार हुआ सोलन शहर, खरीदारी में जुटे लोग।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अक्तूबर 2024

दिवाली को लेकर सोलन शहर पूरी तरह से सज चुका है। सोलन का मॉल रोड़ ग्राहकों से खचाखच भर गया है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे है। धनतेरस से लेकर दिवाली तक लोग जमकर खरीददारी में जुटे है। एक ओर जहां लोग दिवाली पर बर्तन, कपड़े, आभूषण और अन्य सामान की खरीदारी कर रहे है वही सोलन शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

जगह जगह पर लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है। जिसको लेकर जिला दंडाधिकारी मनमोहन शर्मा की ओर से आदेश भी जारी किए है। सोलन शहर का मॉल रोड़ 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेगा। वही प्रशासन द्वारा भी समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। वही आदेशों के अनुसार इस बार सोलन शहर में पटाखे सोलन के ठोडो मैदान में, बाई पास सब्जी मंडी, चंबाघाट, मोहन मीकिन फैक्ट्री गेट के सामने पटाखों की बिक्री की जाएगी।

Share the news