बद्दी विजिलेंस कार्यालय में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

2 नवम्बर 2024

बद्दी विजिलेंस कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया इस दिवस के अवसर पर नगर परिषद बद्दी के चेयर मैंन व उपाध्यक्ष मोहन लाल सहित पार्षद के अलावा जिला जिला सचिव गुरमेल चौधरी और विजिलेंस टीम के समस्त अधिकारी ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ प्रतिभा चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बद्दी में सतर्कता जागरूक सप्ताह दिवस का आयोजन कर लोगो जानकारी दी उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलों में से एक है। यह एक जागरूकता निर्माण और आउटरीच उपाय है जिसका उद्देश्य सभी हितधारकों को एक साथ लाना है।

इसे शासन और सार्वजनिक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के बारे में अधिक संवेदनशीलता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। आयोग सभी नागरिकों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ अखंडता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करता है। पिछले तीन वर्षों से, निवारक सतर्कता पहलों को फोकस क्षेत्रों के रूप में लेकर सप्ताह भर में एक अभियान चलाया गया है। प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह उस सप्ताह मनाया जाता है जिस सप्ताह भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन आता है।

Share the news