वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

6 नवम्बर 2024

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में बास्केटबॉल व कायकिंग व कैनोयिंग जल क्रीड़ा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने की। प्राचार्या ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। प्राचार्या ने कहा खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने खिलाड़ियों के सम्मान में हाई टी पार्टी का आयोजन किया। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल खेल प्रतिस्पर्धाओं ( महिला वर्ग) में उपविजेता ट्रॉफी व कायकिंग व कैनोयिंग जल क्रीड़ा ( महिला व पुरुष वर्ग) प्रतिस्पर्धाओं में सेकंड रनरअप ट्रॉफियों को अर्जित किया है।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील सेन ने कहा- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन डीएवी कांगड़ा में 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया गया। महाविद्यालय की बास्केटबॉल खिलाड़ी भावना ठाकुर, शिवानी कुमारी, रितु, प्रियंका, लतीश कॉल, प्रेरणा, दीक्षा, दिया, कशिश, स्नेहा, आंचल व उपासना ने उत्कृष्ट बास्केटबॉल खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी को अर्जित किया।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कायकिंग व कैनोयिंग जल क्रीड़ा खेल प्रतिस्पर्धाओं में महाविद्यालय के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सेकंड रनर ऑफ ट्रॉफियों को अर्जित किया। खेल मैनेजर सहायक प्रोफेसर संतोष कुमार व सहायक प्रोफेसर ज्योति ठाकुर ने कहा – कायकिंग व कैनोयिंग जल क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन वजीर राम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज देहरी द्वारा 26 व 27 अक्टूबर 2024 को पोंग डैम जिला कांगड़ा में किया गया।

कायकिंग व कैनोयिंग जल क्रीड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नीतिका ने स्वर्ण पदक, युवराज ने सिल्वर मेडल, सुशील ठाकुर ने सिल्वर मेडल जगदीश व पारस ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय खेल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ सीमा शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, डॉ याचना शर्मा, डॉ संजय ठाकुर, डॉ सुनील सेन, सहायक प्रोफेसर याचना शर्मा, सहायक प्रोफेसर विजय कुमार डॉ अरविंद, सहायक प्रोफेसर संतोष कुमार, सहायक प्रोफेसर ज्योति, सुशील कुमार व खेल विभाग से प्रकाश सहित बास्केटबॉल व जल क्रीड़ाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share the news