कोठी गैहरी की करिश्मा बनी सेना में लेफ्टिनेंट

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

6 नवम्बर 2024

मंडी जिला के रिवालसर स्थित कोठी गैहरी गाँव के साधारण परिवार में जन्मी करिश्मा ठाकुर ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार का नाम रौशन किया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। करिश्मा का जन्म किसान परिवार में हुआ था, वहीं वर्ष 2020 में कोठी गैहरी सरकारी विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद स्नातक तक की शिक्षा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से प्राप्त करने के साथ ही परास्नातक की अंतिम वर्ष की पढ़ाई अभी चल रही है।

करिश्मा का लेफ्टिनेंट बनने का सपना नेशनल कैडेट कोर के माध्यम से पूर्ण हुआ अब दिसंबर माह में ऑफिसर प्रशिक्षण चैनई अकेडमी में होगा। करिश्मा ठाकुर के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके माता द्रुमति देवी, भाई तनूज ने खुशी जाहिर की है,और पूरे गांव को पल्लवी पर गर्व है। करिश्मा ने अपने परिवार और शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं बेशर्ते आपको उसके लिए सहज होने की आवश्यकता होती है।

Share the news