टैक्सों की मार से त्रस्त जनता, कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी जगजाहिर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 नवम्बर 2024

भाजपा के जिला प्रवक्ता शैलेंद्र ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों का भंडाफोड़ हो गया है। शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए हिमाचल की आम जनता को झूठे वादों से गुमराह किया और अब ये गारंटियां एक-एक कर धराशायी हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हरियाणा चुनावी में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्‍त है।

कांग्रेस पार्टी खुद इस बात को मान चुकी है कि उनकी हरियाणा चुनाव में हुई हार का एक प्रमुख कारण हिमाचल में उनकी सरकार की असफलता और अधूरी गारंटियां हैं। कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन वास्तविकता में टैक्सों की बाढ़ लगा दी। बिजली, पानी, राशन और डीजल सभी पर नए टैक्स लगाए गए हैं, जिससे गरीब और आम जनता को भारी बोझ उठाना पड़ रहा है।
हिमाचल से की दगाबाजी की कीमत कांग्रेस को अन्‍य प्रदेशों में हो रहे चुनावों में मुंह की खाकर चुकानी पड़ रही है।

शैलेंद्र ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की नसीहत का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी को जितना संभव हो सके उतने ही वादे करने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का नेतृत्व झूठे वादों की आड़ में प्रदेश के लोगों को धोखा दे रहा है और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद ही इस बात को लेकर पार्टी नेताओं को सच्चाई का सामना करने की सलाह दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस की सबसे निकम्मी सरकार करार देते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने सभी वादों से मुंह मोड़ लिया है।

शैलेंद्र ने कहा कि सरकार केवल दोषारोपण करके अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और अब जनता इनकी असलियत समझ चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस के इस जनविरोधी रवैये का मुंहतोड़ जवाब दें ।

Share the news