
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
6 नवम्बर 2024
धर्मपुर उपमंडल की स्योह पंचायत के रांगड़ गांव में गत रात्रि चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों रूपये के गहने व नगदी पर अपने हाथ साफ किये और वहां से फरार हो गये। शातिर चोरों ने इसकी भनक साथ लगते कमरों में सोये सदस्यों को नहीं लगने दी और इसका पता उन्हें सुबह तब चला जब वह अपने कमरों का ताला खोलकर सफाई करने के लिए गए लेकिन वहां दरवाजे का ताला टुटा देखा तो इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी और जोर जोर से चिलाने लगे की चोरों ने उनके घर में चोरी कर दी है उनकी आवाज सुनकर गांववासी भी भागे भागे उनके घर पर आये और वहां हुई घटना की सूचना पुलिस थाना धर्मपुर को दी। वहीं जब अन्य लोगों ने अपने घरों में जाकर देखा तो उनके घरों के ताले भी टुटे हुए थे और उनके घरों के ताले भी टुटे हुए पाये गये।
धर्मपुर पुलिस थाना से पुलिस टिम थाना प्रभारी तिलकराज की मौजूदगी में घटना स्थल पर पंहुची और घटना की जांच शुरू कर दी तथा लोगों के ब्यान भी दर्ज किये और साथ सीसीटीवी कैमरों की जांच भी शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोर किस रास्ते से यहां पंहुचे है। पुलिस था धर्मपुर में प्रेम सिंह पुत्र स्व. शुंकु राम निवासी रांगड़ डा. स्योह उम्र 72 वर्ष ने बताया कि मेरे तीन बेटियां व एक बेटा है और मेरी तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा प्रीतम सिंह जिसकी उम्र 30 वर्ष अभी अविवाहित है और प्राइवेट कम्पनी पालमपुर में काम करता है । उन्होनें बताया कि वह और उनकी पत्नी नैरखू देवी करीब 10 बजे खाना खाकर सो गये।
5 तारीख को सुबह करीब सवा पांच बजे मेरी पत्नी उठी और साथ वाले कमरे का ताला खोलने लगी तो देखा की कमरे का ताला पहले से टुटा हुआ था । उन्होनें बताया कि उस कमरे में अनाज व गहने रखे हुए थे और पत्नी ने कमरे को खोलकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था । उन्होंने बताया कि टंªक में 60 हजार नगदी तथा गहने रखे थे।
उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने ट्रंक का ताला तोड़ा और फिर उसमें रखी चाबियों को निकाला और आभूषण वाले ट्रंक को खोलकर उसमें रखी नगदी, दो मंगल सूत्र, क्लीप, कांटे अगूंठी, मानटीका, सोना, दो कड़े, एक जोड़ी पायल चंादी, चोर चुरा कर ले गये। इसी प्रकार से विनोद कुमार पुत्र गोबिंद राम, राजकुमार पुत्र शेर सिंह के घर पर भी चोरों ने ताले तोड़कर नगदी गहने चुराये है । पुलिस ने चोरों की पकड़ के लिए टिमों का गठन कर दिया है और छानबीन शुरू कर दी है ।
क्या कहते डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद
जब इस बारे में डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद से बात की गई तो उन्होनें बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस तुंरत मौके पर पंहुची और छानबीन शुरू कर दी है । उन्होनंे बताया पुलिस ने चोरों की पकड़ के लिए जाल बिछा दिया है और छानबीन शुरू कर दी है तथा लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई सदिंग्ध व्यक्ति घुमता हुआ मिला है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि चोरों को तुंरत पकड़ा जा सके ।





