नगर निगम जल्द बढ़ाएंगी निगम की दुकानों का किराया: चार करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स की हुई कलेक्शन : एकता कापटा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 नवम्बर 2024

नगर निगम सोलन ने अभी तक सोलन शहर में जारी प्रॉपर्टी टैक्स की आधी रकम शहर वासियों से वसूल ली है यह जानकारी निगम आयुक्त एकता ने मीडिया को दी उनका कहना है कि इस साल सोलन शहर मे 9 करोड रुपए के प्रॉपर्टी बिल जारी किए गए थे जिसमें से 4 करोड़ की वसूली अभी तक हो चुकी है। और अभी सोलन शहर के वार्ड नंबर 17 में प्रॉपर्टी टैक्स केवल जारी नहीं हुए हैं प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा करने की दिशा में निगम कार्य कर रही है और जल्द ही सभी सोलन वासियों से टैक्स की वसूली कर दी जाएगी।

निगम की दुकानों के किराए में होगा इजाफा।

इसके साथ ही नगर निगम शहर के व्यापारियों को एक ओर तोहफा देने जा रही है, कई वर्षों से निगम की दुकानों का किराया 200, 300 से लेकर 1000 तक की रहा अब उसमें भी नगर निगम बढ़ोतरी करने जा रही है निगम आयुक्त का कहना है कि किराए के लेकर हाउस में चर्चा हुई है और जल्द ही जितनी भी शहर में निगम की दुकानें है उसका किराया बढ़ा दिया जाएगा ।

स्लॉटर हाउस के लिए जमीन की निगम कर रही मांग।

शहर में स्लॉटर हाउस नहीं बनने से मीट दुकानों में ही काटा जा रहा है। इसे मांस की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले पांच सालों से स्लॉटर हाउस बनाने के लिए आज तक जमीन की तलाश जारी है लेकिन अभी तक नगर निगम उपयुक्त जमीन का चयन नहीं कर पाया है। भवन बनने के बाद प्रत्येक मीट शॉप पर मांस काटने पर प्रतिबंध लग जाएगा।

उधर, नगर निगम कमिश्नर एकता ने कहा कि स्लॉटर हाउस बनाने के लिए अभी जगह की तलाश जारी है। जगह मिलने के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। शहर में स्लॉटर हाउस बनने के बाद शहर की मीट शॉप पर मांस काटने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी दुकानों को यहीं से मांग के अनुसार ताजा मांस उपलब्ध करवाया जाएगा।

Share the news