
ओद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुई है और उन्हें 9 माह के कार्यकाल के दौरान ही एसपी बद्दी को यहां से हटा दिया गया है इल्मा अफरोज को बद्दी से हटाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा रोष देखा है और अब हिम परिवेश संस्था इल्मा अफरोज को हटाए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ उत्तर आई है और हिम प्ररिवेश संस्था के पदाधिकारी ने रेस्ट हाउस नालागढ़ में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि जब भी कोई ईमानदार अधिकारी क्षेत्र में आकर खनन माफिया, एवं नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ षडयंत्र रचने के बाद उसे यहां से हटाने की कोशिश की जाती है उन्होंने एसपी बड़ी इल्मा अफरोज को भी हटाए जाने का जमकर विरोध किया है और कहा है कि एसपी बद्दी अपने 9 माह के कार्यकाल के दौरान ईमानदारी से काम कर रही थी।
यहां पर बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी संस्था के पदाधिकारी का कहना है कि यहां पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं की नशों में घुल रहे चिट्टे जैसे नशे पर अनेकों केस दर्ज किए और माफिया के लोगों को जेल के अंदर भेजा था। साथ ही उन्होंने कहा है कि अब सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को उनकी यह कार्रवाई रास नहीं आ रही थी जिसके चलते सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने उन्हें यहां से हटाने की कोशिश की है संस्था के पदाधिकारी को कहना है कि अगर जल्द ही इल्मा अफरोज का तबादला नहीं रोका गया तो वह क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।अब देखना होगा कि कब सरकार एसपी बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला रोकती है और कब लोगों का गुस्सा शांत हो पाता है।





