कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की नीतियों पर खड़े किए सवाल : अनुराग ठाकुर

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

18 नवम्बर 2024

MP Anurag Thakur launched a verbal attack on Aam Aadmi Party and also targeted Congress
देश में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान हासिल कर लिया है। यही वजह है कि भ्रष्टाचार में फंसे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने पदों से त्यागपत्र दे चुके हैं और एक-एक करके उनके दूसरे मंत्री भी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। बीते दिन आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने पद से त्यागपत्र दे दिया था और आज वह भाजपा में शामिल होंगे। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के बाईपास में 71वीं अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिकरत करने के दौरान कही । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल तथा सहकारी सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर पठनीय सहित अन्य ने अनुराग का स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत केजरीवाल से हुई थी और जो आगे धीरे-धीरे इनके विधायकों और मंत्रियों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी का नाम जरूर आम आदमी पार्टी है लेकिन इसका आम आदमी से दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ब्यान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत यह हो चुकी है कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही राहुल गांधी की नीतियों पर सवाल खड़े करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपनी ही सरकार के फैसलों पर मल्लिकार्जुन  सवाल खड़े कर रहे हैं । कहा कि हिमाचल, हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के झूठे वादों का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लगा चुका है। उन्होंने कहा कि 96 हजार करोड़ रूपये का कर्ज हिमाचल पर चढ़ चुका है।
हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय से शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब भी नगर निगम स्थापित हो तो विकास के कार्यों पर बल दिया जाना चाहिए और सभी को मिलकर हमीरपुर के चौमुखी विकास पर काम करना चाहिए। सीपीएम मुद्दे पर अनुराग ने कहा कि जिन सीपीएम को हटाया गया है, उन सभी छह लोगों को अपने पदों से त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए और जो पैसा उन पर खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सारा पैसा वापस प्रदेश के खजाने में किया जाए ।
Share the news