
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
23 नवम्बर 2024
मंड़ी पुलिस की स्तरकता के बावजूद नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन मंडी पुलिस नाके के दौरान नशा तस्करी के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार करती है लेकिन फिर भी नशे का ये काला कारोबार परकता ही जा रहा है ताजा मामले में मंडी पुलिस की टीम ने रेड के दौरान किराए के मकान में रह रहे युवक के कमरे से 203 ग्राम चिटटे की खेप बरामद की है
जिसे पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कल मंडी पुलिस की एसआईओ की टीम ने रेड के दौरान किराए के मकान में रह रहे आरोपी के कब्जे से लगभग 203 ग्राम चिटटे की खेप बरामद की है उन्होंने कहा कि यह भारी मात्रा में कमर्शियल क्वांटिटी बरामद की गई है और इस मामले में आरोपी की वित्तीय जांच के साथ विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी





