
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
01 जनवरी,25
(केटीएस स्कूल के संचालक जे.एस. निंदी का फोटो )
सोलन के ओच्छघाट स्थित केटीएस स्कूल के संचालक जे.एस. निंदी को उन्हीं के रिश्तेदार ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी कुछ दिन पहले ही ओच्छघाट आया था। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिस पर भांजे ने जे.एस. निंदी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद निंदी को एम. एम.यू.सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पकड़ को टीम रोपड़ भेजी है। जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं जे.एस. निंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। साथ ही जुन्गा लैब से फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। एएसपी राजकुमार चंदेल के मुताबिक मामले में एक व्यक्ति को सोलन पुलिस द्वारा IPS चौधरी की अध्यक्षता में रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है। बता दें कि निंदी पिछले कुछ वर्षो से ओच्छघाट में बोर्डिंग स्कूल का संचालन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका इसी सम्पति को लेकर रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था


