

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
22 अगस्त 2022
सोलन शहर के मिडडाउन बिलॉयडस में दो दिवसीय सिक्स बॉल स्नूकर टूनामेंट का समापन हुआ है ! दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! इस प्रकार का आयोजन सोलन में पहली बार हुआ! आयोजन शर्मा बेकर्स सोलन द्वारा किया गया! प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हुए हुए! इस टूनामेंट में करण शर्मा विजेता रहे! उन्होंने फ़ाइनल में बेस्ट ऑफ सेवन में 4-2 से राजीव कौशल क़ो शिकस्त दी! आयोजको ने इस जीत पर विजेता क़ो 11 हजार रूपए देकर भी सम्मानित किया! वहीं आयोजक करण और गुनदीप सिंह ने बताया की दो दिवसीय इस टूर्नामेंट को करवाने के पीछे स्नूकर को प्रमोट करना रहा है !उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता यहां पर पहली बार हुई है! खिलाड़ी ने भी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया है! आने वाले समय में इस प्रकार के टूर्नामेंट को होते रहेंगे !





