सोलन में 6.09 ग्राम हेरोईन हुई बरामद


खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
दिनांक 23 अगस्त 2022

दिनांक-22.08. 2022 कि शाम को विशेष अन्वेषण ईकाई सोलन की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-05 नजदीक तम्बू मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को चैकिंग हेतु रोका । दौराने चैकिंग उपरोक्त गाड़ी से कुल 6.09 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । जिस संदर्भ में कार सवार तीनों व्यक्ति धर्मेन्द्र कुमार, अनिल उर्फ नीलू तथा कमल निवासी सोलन के विरुद्ध पुलिस थाना परवाणू में अभियोग धारा 21, 29 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

2. दिनांक-23.08.2022 को श्री साहिल शर्मा निवासी कथेड़ सोलन ने ब्यान किया कि सैन्टा रोजा होटल मझगांव के पास इसके दोस्त अतुल डोगरा कि गाड़ी को एक पिक-अप चालक ने टक्कर मारी तथा पिक-अप लेकर मौका से फरार हो गया । जिससे अतुल डोगरा को चोटें आईं हैं । इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में उपरोक्त पिक-अप चालक के खिलाफ अभियोग धारा 279, 337 भारतीय दण्ड सहिंता तथा 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

3. दिनांक-22.08.2022 को पुलिस चौकी शहर सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाए हैं । छानबीन करने पर पाया गया कि मृतक आशीफ निवासी पानीपत हरियाणा सुबह के समय जब अपने कमरे को वापिस आ रहा था तो अचानक चक्कर आने पर बेहोश हो गया । जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई । इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में कार्यवाही आधीन धारा 174 दण्ड प्रक्रिया सहिंता के तहत अमल में लाई जा रही है ।

4. दिनांक 22.08.2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 206 चालान किये जाकर कुल 17,500/-रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Over Speeding=16, W/O Driving License=05, Using Mobile while driving = 03, W/O Helmet=35, W/O Seat belt =24 तथा अन्य में 123 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त 01 चालान धुम्रपान निषेध अधीनियम के अन्तर्गत किया जाकर 100/-रु0 जुर्माना किया गया तथा Non-biodegradable Garbage Act के अनुसार 02 चालान किए जाकर 1000/- रु0 जुर्माना किया गया ।

Share the news