मोनालिसा जल्द आएगी द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म में नजर , मार्च ओर अप्रैल से शुरू होगी शूटिंग

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने साइन की फिल्म, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग फरवरी में हो रही शुरू
महाकुंभ में माला-मनके बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर काफी चर्चा में रहीं और अब खबर है कि उन्हें फिल्म में साइन कर लिया गया है। मोनालिसा अब ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और इसे अक्टूबर में रिलीज करने की प्लानिंग है।मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले से मिला महाकुंभ में माला-मनके बेचने वाली मोनालिसा के फिल्मों में आने की खबर अगर आपको अब तक झूठी लग रही थी तो ये खबर आपके लिए है। जल्द ही हाथों में माला लेकर बेचने वाली मोनालिसा फिल्म में नजर आएंगी। खबर है कि ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए उन्हें राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने साइन किया है, जिन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।बुधवार को मोनालिसा ने महेश्वर में फिल्म भी साइन कर ली है। फिल्म में इनका रोल क्या होगा, इसकी भी जानकारी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि वो मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करेंगी। भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर हिंसा के बीच एक लव स्टोरी होगी, जिसमें बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा।20 करोड़ रुपये के बजट में बन रही ये फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। सनोज मिश्रा ‘राम जन्मभूमि’, काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी कई और फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी।डायरेक्टर बोले- टीम उन्हें बेसिक चीजें सिखाएगी
जहां तक मोनालिसा की शूटिंग की बात है तो ये मार्च या अप्रैल में शुरू होगी। सनोज मिश्रा ने कहा, ‘तब तक उन्हें टीम बेसिक चीजें सिखाएगी। यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है।’

Share the news