मात्र 1700 रूपए में ले सकते हैं शिमला से कांगड़ा की हवाई यात्रा का आनंद

1700 रुपए में कांगड़ा से शिमला, वो भी हवाई जहाज में, सुनकर विश्वास नहीं होता लेकिन प्रदेश की राजधानी को कांगड़ा की राजधानी से जोड़ने वाली 22 मिनट की  उड़ान ने यह संभव कर दिखाया है जो की छोटे लोगों के लिए तो यह उड़ान वरदान है। कांगड़ा से शिमला या शिमला से कांगड़ा गाड़ी 5000 का पेट्रोल खर्च कर देती है ऊपर से सात से आठ घंटे का लंबा उबाऊ और थकान भरा सफर
कांगड़ा एयरपोर्ट से उड़ते ही धौलाधार की मनमोहक बर्फ से लकदक पहाड़ियां उड़ान में चार चांद लगा देती हैं।फिर टांडा मेडिकल कॉलेज, माता आशापुरी पार करके जहाज बरमाना क्रॉस करके कौल डैम के बगल से निकलकर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाडला घाट फांद कर शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतर जाता है।बाहर HRTC की एयरो सिटी आपका इंतेज़ार कर रही होती है जो महज दो सो रुपए में आपको शिमला पहुंचा देती है। ओर की लेना दो जार च । इसकी ऑनलाइन बुकिंग किसी भी वेब साइट से की जा सकती है। DHM code है धर्मशाला के लिए ओर SLV शिमला k लिए। उसमें अपनी डिटेल्स डालिए, बुकिंग करवाइए ओर उड़ चलिए एलायंस एयर की उड़ान से। यह किराया 1700 से शुरू होता है और 3200 तक जा सकता है। आप पहले बुकिंग करवा लेते हैं

Share the news