
बरोटीवाला,30 जनवरी :निकटवर्ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाड़माजरी में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रधानाचार्य डॉ मधु मोदगिल की अध्यक्षता में स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता,तथा रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी, तथा तृतीय स्थान पर नैन्सी और आलोक रहे। नारा लेखन में प्रथम स्थान पर प्रीति, द्वितीय स्थान निशा कुमारी तथा निक्की कुमारी और नंदनी तृतीय स्थान पर रही। स्कुली छात्रो द्वारा इस अवसर पर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमे छात्रो के साथ अध्यापिका गगनदीप, वीना कुमारी,अनिल और कुलदीप सिंह, विद्यार्थियों के साथ रैली में गए सभी ने बाजार की ओर स्कूल के आसपास की जगह की सफाई की। ओर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया प्लास्टिक के कारण आने वाले संकट के बारे में सचेत किया कार्यक्रम के अंत में अब्बल रहे विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए। प्रधानाचार्य डॉ मधु मोदगिल ने कहा कहा कि छात्रो के सर्वागीण विकास के लिए स्कूल में समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। फोटो 3 बी.बी.एन.: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाड़माजरी में स्वच्छता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अब्बल रहने वाले छात्र प्रधानाचार्य और स्टाफ के साथ।


