अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नालागढ़ ने नशा माफिया के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन : अ.भा. वि.प. प्रदेश सरकार होश में आओ के लगे नारे

 

नालागढ़, 10 फरवरी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ ने आज नालागढ़ महाविद्यालय में विशाल विरोध प्रदर्शन किया और नशे के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया वह सरकार के लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

परिषद ने स्पष्ट कर दिया कि अगर प्रशासन और पुलिस नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो यह आंदोलन और उग्र होगा परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द नशा तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हुई और उनके नेटवर्क को ध्वस्त नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद सड़कों से ले कर विधनसभा तक इस लड़ाई को जारी रखेगी , उसमें परिषद की प्रमुख मांगे इस प्रकार थी
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं , शिक्षक और गैर-शिक्षक भर्ती शीघ्र अति शीघ्र की जाए ,HPU और CSK पालमपुर में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए , प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए,
शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक दखल बंद करे प्रदेश सरकार
विद्यार्थी परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द इन मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो छात्र सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई है कि छात्रों के धैर्य की परीक्षा न ली जाए।

 

Share the news