
खबर अभी अभी ब्यूरो (रामपुर बुशहर)
प्रेम राज काश्यप
निरमंड: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग बाह्य सिराज मंडल निरमंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भारद्वाज जो 28 फरवरी को सेवानिवृत होने वाले थे को छह माह का अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया है।इसे लेकर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ने दिनांक 19 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भारद्वाज ने अगस्त,2024 में लोक निर्माण विभाग के बाह्य सिराज मंडल निरमंड में अपना कार्यभार संभाला था,अपने 7 माह के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान इन्होंने लोक निर्माण विभाग के बाह्य सिराज मंडल निरमंड के अंतर्गत क्षेत्र के कई रुके हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की है तथा कई नए कार्य प्रारंभ किए हैं।इनकी कार्यशैली को देखते हुए उनको सेवा विस्तार देने को लेकर निरमंड व आनी क्षेत्र के लोग लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिले थे।लोगों की पुरजोर मांग पर सरकार ने उन्हें उक्त सेवा विस्तार प्रदान किया है, जिसे लेकर आनी व निरमंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।





