
शहर में नगर निगम उन घरों का पता लगाएगा जिन्हें आज तक बिल ही नहीं गया और इसके लिए नगर निगम की ओर सर्वे किया जाएगा यह सर्वे वार्ड सुपरवाइजर की टीम की ओर से होगा इसमें कूड़े का बिल न भरने वालों का पता लगाया जाएगा
इसमें वे लोग है जो सफाई कर्मचारी को कूड़ा तो देते हैं लेकिन उन्हें आज तक ना तो निगम से बिल आया है और ना ही वे स्वयं जाकर बताते हैं किसी के साथ में कई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं क्योंकि सफाई कर्मियों की ओर से शिकायत भी की जा रही है इसमें शहर के कई दुकानदार भी शामिल है सर्वे के दौरान जो लोग ऐसे मिलते हैं तो उन्हें जब से कूड़ा बल नियम शुरू हुआ है तब से बिल जारी होगा यानी उन्हें एक तरफ से जुर्माना अदा करना होगा और वर्तमान में ऐसे लोगों को स्वयं आगे आने का भी निगम के आग्रह किया जाएगा





