
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन,
सम्पूर्ण शिक्षा कवच के तहत शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी को इंप्रूवमेंट करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं उसी के तहत जिलाधीश महोदय ने आज मीटिंग का आयोजन किया और इसमें सोलन जिला के नौ बीपीओ, एक्सीलेंस स्कूल, प्रपोज्ड एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल, पीएम श्री स्कूलों के प्रिंसिपल और एलिमेंट्री डायरेक्टर उपस्थित रहे, साथ में एडीसी महोदय ने भी इसमें अपनी शिरकत की इसमें स्कूलों में स्टाफ की कमी और खासकर बच्चे जो मैथमेटिक्स और साइंस में पिछड़ रहे हैं उसके लिए हम क्या कर सकते हैं और जिलाधीश महोदय ने यह भी कहा कि अगर टेक्नोलॉजी बेस्ट कोई ऐप या कोई स्टार्टअप के साथ हम कोलैबोरेट कर सकते हैं ताकि बच्चों को टीचर की सुविधा मिल सके उसी को लेकर आज मंथन किया गया





