पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच का समर्थन

खबर अभी अभी ब्यूरो

बद्दी,

हिमाचल में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के समर्थन में सेवानिवृत पटवारी एवं समाजसेवी और पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच के अध्यक्ष हंसराज चंदेल ने समर्थन दिया है। चंदेल का कहना है कि ठंड में पूरे प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अपने हकों की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच के बैनर तले उनके समर्थन की लड़ाई लड़ी जाएगी। हंसराज चंदेल ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी पटवारी और कानूनगो लगातार स्टेट कैडर का विरोध कर रहे है। वर्तमान अधिसूचना के मुताबिक स्टेट कैडर की व्यवस्था पूर्व नियुक्त पटवारियों और कानूनगो पर लागू नहीं होनी चाहिए तो नालागढ़ तहसील का पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी और कानूनगो महासंघ के साथ मिलकर उनकी जायज मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष में साथ दिया जाएगा। हंसराज चंदेल ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आने वाले दिनों में राजस्व संबंधी काम में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार दलीप राणा, पूर्व नायब तहसीलदार बंसत राम, सेवानिवृत कानूनगो संगतसिंह चंदेल,रामनेरश, सोमनाथ, कृष्णलाल रामनाथ समेत कई ने अपना समर्थन दिया है।

Share the news