
खबर अभी अभी ब्यूरो
नालागढ़
नालागढ़ के गांव मंझोली में 21 फरवरी की रात कुछ प्रवासी मजदूरों द्वारा एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिषेक नामक दुकानदार अपनी दुकान पर बैठा था, जब प्रवासी मजदूरों के एक परिवार ने वहां पहुंचकर पहले गाली-गलौच शुरू की। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने धारदार हथियार से अभिषेक पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।
घायल अभिषेक के भाई ने बताया कि घटना की सूचना अगले दिन पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि हमलावर प्रवासी मजदूरों का परिवार दुकान के पास ही रहता है और इस हमले के बाद से फरार है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं, जब इस मामले पर नालागढ़ थाना प्रभारी राकेश वर्मा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से पुलिस पर विश्वास बनाए रखने की अपील की और कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





