
खबर अभी अभी ब्यूरो
नालागढ़
बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को नालागढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और इस कानून को काला कानून करार दिया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो उसका विरोध और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, सदस्य नरेश घई नामक अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार को इस बिल को हर हाल में वापस लेना होगा। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह बिल उनकी स्वतंत्रता और अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और सरकार की विदाई तय है। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर इस बिल के विरोध में जहां प्रदर्शन किया वहीं दो दिन की हड़ताल पर वकील चले गए हैं सोमवार और मंगलवार को वकील हड़ताल पर रहेंगे इसको लेकर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है और इस बिल को वापस लेने की मांग उठाई है।
जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।





