
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी,
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला की चौथी सांस्कृतिक सांझ में पंजाबी बालीवुड सिंगर सुनंदा शर्मा ने कमाल की परफार्मेंस से श्रोताओं का दिल जीत लिया। सुनंदा के गाए पंजाबी गाने संगीत प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलते हैं, वहीं कुछ हिंदी फिल्मों में भी सुनंदा ने अपनी मखमली आवाज दी है।
शिवरात्रि जातर के प्लेटफार्म से कल सुनंदा ने जब पहाड़ी नाटियों को खनकती आवाज दी तो सेरी
चानणी झूम उठा। इससे यह भी जाहिर हो गया कि अब बालीवुड सिंगर्स भी हिमाचली लोकगीतों के दीवाने हैं। इससे पहले माए, नी मेरिए, शिमला दी राहे, चंचा कितना दूर.. लोकगीत बालीवुड के कई सिंगर्स गा चुके हैं।
बालीवुड-पंजाबी सिंगर सुनंदा ने बीते कल सेरी में फारफार्म करते हुए हिमाचल के रियल नाटी किंग कुलदीप शर्मा की गाई मशहूर नाटी रोहडू जाणी मेरी आमिए.. लोकगीत गाया तो माहौल में मस्त बिखर गई। कुलू-मनाली लागा मेला और दरोगा जी… लोकगीत भी सुनंदा ने बहुत शानदार ढंग से गाए।





