केंद्र सरकार के सहयोग से नहीं आने दी जाएगी विकास की कमी

खबर अभी अभी ब्यूरो

बद्दी,

दून विधानसभा भाजपा युवा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की। भाजपा युवा नेता अमित चंदेल ने अनुराग सिंह ठाकुर का स्वागत करते हुए दून विधानसभा में केंद्र के सहयोग से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। अमित चंदेल ने अनुराग सिंह ठाकुर को बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे के धीमी गति से चल रहे काम का मामला भी उठाया जिसके काम में तेजी लाने का आग्रह किया जिसपर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले को मिनिस्टर रोड़ ट्रांसपोर्ट नितिन गडकरी के समक्ष उठाया जाएगा। अमित चंदेल ने बताया कि केंद्र के सहयोग से हिमाचल में न कोई विकास की कमी आई है और न आने दी जाएगी।

Share the news